कठिन समय में सहयोग के लिए बढ़ाए हाथ

 कठिन समय में सहयोग के लिए बढ़ाए हाथ

हमारे डॉक्टर और नर्स मौजूदा महामारी के दबाव से निपटने में पूर्णतः कार्यरत हैं। ऐसे कठिन समय में उन्हें हमारे समर्थन और कृतज्ञता की जरूरत है। लेकिन, उन्हें तत्काल आधार पर बुनियादी ढांचे और उपकरणों की भी आवश्यकता है। इसलिए, बीकाजी ने अपने चेयरमैन एवं बीकानेर के सुप्रसिद्ध भामाशाह श्री शिव रतन अग्रवाल की प्रेरणा से PBM अस्पताल बीकानेर की सहायता के रूप में उनके D वार्ड का नवीनीकरण करवाया है|17  जून’21 को बीकाजी के निदेशक श्री दीपक अग्रवाल जी ने अस्पताल के D वार्ड का नवीनीकरण करके वहाँ के अधीक्षक डा परमिंदर सिरोही एवं प्रधान अध्यापक डा मुकेश आर्य को समर्पित किया। इस नवीनीकरण में संयुक्त राज्य अमेरिका से आयातित LIQUID MEDICAL OXYGEN SYSTEM पोर्टेबल प्रकार के क्रायोजेनिक सिलेंडर के साथ, वेंटिलेटर के लिए उपयुक्त पीयर प्रेशर कंट्रोल के साथ पूर्ण मेडिकल गैस पाइपिंग सिस्टम, 20 ICU बेड, 50 जनरल बेड एवं अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। यह सभी उपकरण सम्पूर्ण राजस्थान में बीकानेर में सबसे पहले लगे हैं।साथ ही वार्ड की आधारिक संरचना, शौचालय एवं अन्य क्षेत्रों को भी ठीक करवाया है। यह सभी कार्य बीकानेर के कलेक्टर श्री नमित मेहता जी के साथ के बिना सम्भव नहीं हो सकता था। इस कार्य को रिकार्ड समय में पूरा करने में श्री प्रमोद थल्ला जी एवं श्री पूनम जी का बड़ा योगदान रहा।इसी के साथ बीकाजी के निदेशक श्री दीपक अग्रवाल ने यह भी बताया के वे समय समय पर PBM अस्पताल में इस प्रकार की सहायता करते रहेंगे और बीकानेर की जनता को उच्च चिकित्सक सहायता प्रदान करवाते रहेंगे

डॉ सीमा रामपुरिया

(प्रधान संपादक एव प्रकाशक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *