मौन की यात्रा पर
मौन की यात्रा पर
मौन केवल खामोशी नहीचुप्पी नही क्षणांश भर कीएक पूरा रास्ता हैसंसार के पारआध्यात्म की मंजिल तक अध्यात्म ,जो ले जा सकता हैईश्वरीय सत्ता के पार ,ईश्वर की तमाम लीलाओं तकचलो मौन के मार्ग परचलते हैअपना भी जीवनअपना एक नया लक्ष्य लेकर….तमाम सम्बोधनोंआवाजों के साथचल तो रहा हैयह जीवन भीपर इसमे ईश्वर कहां ….?चलो थोड़ी देर खामोश रहेएक यात्रा करेंमौन के साथदुनिया की आवाजों सेचले परेताकि इस जीवन के साथदेख सकेंस्वयम के भाग्य के पुरुषार्थ केनिर्धारित कर्ता कोएक परा शक्ति कोचलो चले फिरमौन की यात्रा पर ….
सीमा शाहजी