मैं हू एक नन्ही कली…

1.

“मैं हूँ इक नन्ही कली..”

यहाँ एक अजन्मी बेटी अपनी माँ से वार्तालाप कर रही है, और बोल रही है कि…

माँ, मैं हूँ इक अजन्मी नन्ही कली,
मुझे फूल बन जाने दे।
फूल बन कर तेरी बगिया महकाने दे।
माँ..
ना सोचो, ना ध्यानो, ना ही बात करो
मुझे कुचल देने की।
मैं हूँ इक नन्ही कली…

अभी तो कोंपल फूटी है,
खिलना उसका बाकी है।
मैं हूँ तेरा ही अंश
माँ..
मैं इस संसार में आना हूँ चाहती,
तेरी ममता की छांव में रहना हूँ चाहती।
ना करना तू कोशिश मुझे खत्म करने की,
मैं हूँ इक नन्ही कली…

मुझको एक मौका दे दे,
इस दुनिया में आने तो दे दे।
मैं इक नया ‘इतिहास’ बनाऊँगी
माँ..
मैं ख़ूब पढूँगी, खूब लिखूँगी,
अपने जीवन की प्रत्येक लड़ाई स्वयं ही लड़ कर,
खुद को साबित करके दिखलाऊँगी।
करना तू कोशिश मुझे, तेरे लहू से सींचने की,
मैं हूँ इक नन्ही कली…

इतिहास गवाह है भारत का,
बेटियों की बात निराली है।
माँ…
सीता हो, सावित्री हो, हो चाहे मीरा बाई,
रानी पदमिनी का जौहर हो या हो वीरता क्षत्राणी झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की।
स्मरण कर जरा तू मालवा की महारानी अहिल्या बाई होलकर के शौर्य को,
और सुचेता कृपलानी, सरोजिनी नायडू के कार्यों को।
गौरव गाथा लिखी इन्होंने, प्रस्तुत किया स्वयं का उदाहरण भारत के इतिहास में,
स्वर्णिम अक्षरों में नाम इनके दर्ज हैं राष्ट्र के इतिहास में।
करना तू कोशिश माँ, मुझे इस संसार में लाने की,
मैं हूँ इक नन्ही कली…

बेटियाँ परिवार की आन हैं,
बेटियाँ देश की शान हैं,
बेटियाँ हैं तो जहान है।
माँ…
छू लूँगी इक दिन मैं भी आकाश-अंतरिक्ष,
कल्पना, सुनीता बन कर दिखाऊँगी।
मैत्रेयी, गार्गी, भगिनी निवेदिता, सावित्री बाई फुले की तरह ही,
इक दिन मैं भी शिक्षा जगत में नाम खूब कमाऊँगी।
करना तू कोशिश माँ, मुझको हर पल बचाने की,
मैं हूँ इक नन्ही कली..

बेटियाँ ही माँ लक्ष्मी-सरस्वती का रूप,
बेटियाँ ही सृष्टि की धूप,
बेटियाँ ही देश के भविष्य का स्वरूप।
माँ…
बेटियाँ ही सृष्टि की रचयिता, बेटियों से ही वंश है बढ़ता।
बेटियों से ही घर की रौनक, बेटियों से ही जीवन है सजता।
मुझे आकार ले लेने दे माँ, मुझको ये जग देखने तो दे।
मैं खुद को साबित करके दिखलाऊँगी, ‘इतिहास’ के पन्नों में नाम दर्ज कर जाऊँगी।
होगा तुझको नाज़ मुझ पर, काम वो कर जाऊँगी,
मेरे साथ ही तेरा और देश का नाम मैं “ऋतुज” रोशन कर जाऊँगी।
मैं हूँ इक नन्ही कली..

‘ऋतु अवस्थी त्रिपाठी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *